टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित।

खबर शेयर करें -

टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित।

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर पिथौरागढ़ रोड स्थित कुंवर जंग बहादुर चंद सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में रविवार की शाम को अखिल भारतीय साहित्य परिषद संस्था की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में टनकपुर में साहित्य क्षेत्र में गतिविधियों को बड़ाने हेतु संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में विमर्श हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश महामंत्री डॉ जगदीश पंत ‘कुमुद ‘ने संगठन के टनकपुर इकाई का संयोजक कांति बल्लभ जोशी को घोषित किया।

डॉ पंत ने कहा की उन्हे आशा व विश्वास है की कांति बल्लभ जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र में संगठन के कार्यों को सफलता पूर्वक संचालित किया जायेगा. साहित्य परिषद के प्रदेश सह मंत्री सौरभ पांडे ने संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश इकाई समन्वयक कमलेश बुढलाकोटी ने संगठन की कार्ययोजनाओं व उद्देश्य के बारे में कार्यकर्ताओ को जानकारी दी।

इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ भी कवियों द्वारा किया गया।काव्य गोष्ठी में कांति बल्लभ जोशी,डॉक्टर जगदीश पंत कुमुद,नीरज सिंह,दीपक फुलेरा ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से शमा बांध दिया।काव्य गोष्ठी से पहले अखिल भारतीय साहित्य परिषद खटीमा शाखा के अध्यक्ष श्याम वीर सिंह ने धर्म ग्रंथ व उपनिषदों के संदर्भ में बेहतरीन व ज्ञान वर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया।जबकि टनकपुर के वरिष्ट नागरिक दिनेश चंद्र शास्त्री ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गतिविधियों को टनकपुर क्षेत्र में साहित्य संवर्धन हेतु आवश्यक बताया।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में डॉक्टर जगदीश पंत कुमुद, सौरभ पांडे, कमलेश बुढलाकोटी, श्याम वीर सिंह,कांति बल्लभ जोशी,दिनेश चंद शास्त्री, गोविंद पंगरिया,नीरज सिंह,दीपक जोशी,जगदीश चंद्र जोशी, दीपक फुलेरा, राजकमल,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page