टनकपुर कोतवाली पुलिस नें 16.66 ग्राम स्मैक बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त बगैर नंबर की बाईक को किया सीज।
टनकपुर (चम्पावत)। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस टीम नें नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 16.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस नें अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस आशय की जानकारी टनकपुर पुलिस से शुक्रवार को प्राप्त हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के तहत गुरूवार टनकपुर पुलिस टीम द्वारा चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देशन में सैलानी गोठ के पास कच्ची नहर बंधे पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त 55 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद जान निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल, हाल निवासी मस्जिद के नीचे वार्ड नंबर 2 शारदा घाट रोड टनकपुर जनपद चम्पावत को 16.66 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त बगैर नंबर की मोटर साईकिल को जब्त किया गया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सोहनगिरी और कानि0 नासिर मौजूद रहें।