टनकपुर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय मे किया पेश।
टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर पूरे जिले मे वारंटी अभियुक्तों की धर पकड़ किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत टनकपुर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त इकबाल उर्फ गुंडा पुत्र बने खान निवासी वार्ड नंबर 3 रेलवे कॉलोनी थाना टनकपुर जनपद चंपावत को गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध संबंधित फौजदारी वा.संख्या 313/2024मुकदमा अपराध संख्या 132/2023 धारा457/380/411 आईपीसी मे मुकदमे दर्ज बताये जा रहे है, जिसको चोरी के मामले मे भी सजा मिली है। इस आशय की जानकारी पुलिस की प्रेस रिलीज से प्राप्त हुई है।
वारंटी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे अपर उप निरीक्षक रविचंद्र जोशी एवं हेड कांस्टेबल रामलाल शामिल रहे।