नशा तस्करों पर टनकपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 11.10 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर फिर फंसे पुलिस के शिकंजे में, तस्करी में प्रयुक्त कार को किया जब्त।
टनकपुर (चम्पावत)। चुनावी आचार संहिता के साथ ही टनकपुर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हों गयी है। दो दिन के भीतर पुलिस नें छः नशा तस्करो को गिरफ्तार कर दो कारों को सीज कर तस्करों में हड़कंप मचा कर रख दिया है। पुलिस टीम नें कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 11.10 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन स्मैक तस्करों को मय कार के गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैगनार कार को सीज किया गया।
सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम नें टनकपुर खटीमा हाइवे पर ग्राम बिचई के नजदीक नवयोग केंद्र के सामने चलाये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान वैग्नार कार संख्या UK05TA 4021 में 11.10 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम नें 27 वर्षीय दीपेन्द्र कुमार पुत्र वजीर राम निवासी वार्ड नं0 6 कर्मचारी कालोनी थाना टनकपुर जनपद चम्पावत के कब्जे से 3.66 ग्राम, 24 वर्षीय पवन सिंह बोरा पुत्र स्व0 जयभान सिंह बोरा निवासी कार्की फार्म थाना टनकपुर जनपद चम्पावत के कब्जे से 3.74 ग्राम और 25 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम व थाना जाजरदेवल जनपद पिथौरागढ के कब्जे से 3.70 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा प्रभारी थाना टनकपुर, उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी चौकी बूम, अपर उ0नि0 बुद्धि वल्लभ पाण्डेय, हे0कानि0 विनोद कुमार, कानि0 नासिर हुसैन,कानि0 उमेश गिरी, कानि0 हितेन्द्र वर्मा, कानि0 दिनेश कार्की और कानि0 चालक गुरजीत सिंह मौजूद रहें।