वसूली अभियान को लेकर टनकपुर तहसील प्रशासन सख्त, पांच लाख के बकायेदार को राजस्व लॉकअप में किया बंद, बकायेदार की कार को किया जब्त।
टनकपुर (चम्पावत)। राजस्व वसूली को लेकर स्थानीय प्रशासन नें कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। बकायेदारो के खिलाफ स्थानीय प्रशासन नें वसूली अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत कई बड़े बकायेदारों की आरसी काटी गयीं है, तथा कई बकायेदारों को राजस्व लॉकअप में डालकर कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है। इसी अभियान के तहत बुधवार की सुबह एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर पांच लाख के बकायेदार को गिरफ्तार कर राजस्व बन्दी गृह के हवाले करते हुए उसके वाहन को जब्त किया गया है।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर वसूली अभियान तेज किया है। जिसके तहत बुधवार की सुबह पांच लाख के बकायेदा तरुण पंत M/S शिव शक्ति ट्रेडर्स को गिरफ्तार कर राजस्व लॉकअप में बंद किया गया और उसकी कार को तहसील परिसर में लाकर जब्त किया गया है। उन्होंनें बताया बकायेदारों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।