राजस्व वसूली में टनकपुर तहसील प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, दो बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुड़की के आदेश किये जारी, बकायेदारों में मचा हड़कंप।
टनकपुर (चम्पावत)। जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन नें बड़े बकायेदारो के खिलाफ वसूली अभियान में तेजी ला दी हैं। जिसके तहत तहसील क्षेत्र के दो बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुड़की की कार्यवाही शुरू हो गयी हैं। जिसके चलते बड़े बकायेदारों व डिफाल्टरो में हड़कंप मच गया हैं। इस आशय की जानकारी उपजिला अधिकारी आकाश जोशी से गुरूवार को प्राप्त हुई।
उपजिला अधिकारी आकाश जोशी नें बताया जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर वसूली अभियान तेज कर दिया गया हैं। जहाँ पहले बकायेदारों की आरसी काटी गयी, वहीं अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुड़की की कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं। जिसके तहत 44 लाख के बकायेदार मुकेश चंद्र पांडे पुत्र स्व श्री हरीश चंद्र पांडे निवासी ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा टनकपुर जिला चम्पावत एवं 29 लाख 74 हजार 945 रु के बकायेदार जोगा सिंह पुत्र श्री जोत सिंह निवासी ग्राम पंचायत झालाकुड़ी तहसील श्री पूर्णागिरि टनकपुर जिला चम्पावत के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुर्की के आदेश जारी किये गये है। उन्होंनें कहा किसी भी बकायेदार को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंनें कहाँ ये अभियान लगातार जारी रहेगा।