टनकपुर तहसीलदार जगदीश गिरी नें ग्राम पंचायत नौलापानी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सिचाई विभाग के साथ किया संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को तहसीलदार जगदीश गिरी नें ग्राम नौलापानी क्षेत्र का सिचाई विभाग के साथ संयुक्त रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। प्रभावित क्षेत्र में अवैध खनन होनें के कारण ग्रामीणों को आपदा दंश झेलना पड़ रहा हैं। निरीक्षण के पश्चात तहसीलदार नें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा की मार झेल रहे नौलापानी गांव का आज तहसीलदार मजिस्ट्रेट जगदीश गिरि एवं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आर के यादव ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने लधिया नदी से कटाव रोकने की एवं चैनेलाइजेशन कर नदी का रुख मोड़ने की त्वरित कार्यवाही किये जाने के साथ ही लधिया नदी में खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों नें कहा गांव के नीचे अवैध रूप से खनन होने से सैकड़ों नाली क़ृषि योग्य जमीन भू-स्खलन की चपेट में आ चुकी है।
तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही कार्य योजना बनाई जायेगी।और मामले की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी चम्पावत को भेजी जायेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश राम, समाज सेवी शंकर जोशी आचार्य, भाजपा धुरा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, जीवन बोहरा, शंकर दत्त, नंदा बल्लभ, सतपाल, सुंदर सिंह, नवीन सिंह, महेश जोशी, भुवन चंद्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।