तेज रफ़्तार व स्टंट करने वाले बाईक सवारो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर टनकपुर व्यापार मंडल नें कोतवाली में सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

तेज रफ़्तार व स्टंट करने वाले बाईक सवारो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर टनकपुर व्यापार मंडल नें कोतवाली में सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। नगर में तमाम बाइक सवार तेज रफ़्तार में चलते स्टंट करते देखे जा रहें हैं, वहीं तमाम युवाओं द्वारा साइलेंसर निकाल कर तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा हैं। जिससे नाराज व्यापार मंडल पदाधिकारियों नें सोमवार के अपरान्ह लगभग तीन बजे अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस कप्तान को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाली के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा को ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंनें स्टंट बाज बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल नें बताया टनकपुर में कुछ स्टन्टमैन तेज गति से सड़कों पर बाईक चलाते है, एवं उनकी बाईकों के साईलेन्सरों से अत्यधिक तेज आवाजें आती है। जिससे नगर क्षेत्र में चलने वाले आमजन एवं व्यापारियों को अत्यधिक ध्वनि के कारण ध्वनि प्रदूषण एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही स्कूल एवं कोचिंग आने-जाने वाले बच्चों के लिये भी यह स्टन्टमैन हमेशा खतरों का सबब बने रहते है। उन्होंनें कहा हमने ऐसे स्टंटमेन बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की पुलिस कप्तान से मांग की हैं। ताकि दुर्घटनाओं की आशंकाओ से बचा जा सके।

इस दौरान अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल और महामंत्री संजय पांडे मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page