टनकपुर के ठा.श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज मे एनसीसी की भर्ती का हुआ आयोजन, 38 छात्रों ने किया प्रतिभाग। 

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ठा.श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज मे एनसीसी की भर्ती का हुआ आयोजन, 38 छात्रों ने किया प्रतिभाग।

टनकपुर (चम्पावत)। ठा.एसएसआर जेएसआर आरएचजीआईसी टनकपुर 2 यू के (I) कॉय एनसीसी चम्पावत की सीनियर डिवीज़न की भर्ती कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार संपन्न कराई गयी, जिसमे 23 वेकन्सी के लिये 40 छात्रों ने पंजीयन कराया। किन्तु केवल 38 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमे 5 राउंड दौड़, सेट अप, पुश अप, चिनअप, 5 मीटर शटल और लिखित पेपर भी करवाने के बाद मेडिकल जाँच की गयी, साथ ही छात्रों के द्वारा जमा कराये गये हाई स्कूल प्रमाणपत्र, आधार, बैंक खाता आदि आवश्यक प्रपत्रों की जाँच कैप्टेन एल डी तिवारी ने सीनियर अंडर ऑफिसर और अंडर ऑफिसर के सहयोग से पूरी की।एनसीसी सीनियर डिवीज़न भर्ती प्रक्रिया हेतु छात्रों मे बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला।

Breaking News

You cannot copy content of this page