दो अलग अलग मांगो को लेकर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार नें सीएम कैम्प कार्यालय और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान किये जाने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार नें एसडीएम आकाश जोशी को पार्किंग और स्पीड ब्रेकर की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में शशांक पांडे को सौंपा, उन्होंनें दोनों ही समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन के मुताबिक उन्होंनें पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है, वहीं टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में उचौलीगोठ तक बनाये गये स्पीड ब्रेकर्स को हाई लाइट किये जाने या रेडियम लगाए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके।