बकायेदारों के विरुद्ध तहसील प्रशासन नें शुरू किये वसूली अभियान, रु 3200000 के बकायेदार को राजस्व टीम नें दबोचा।

खबर शेयर करें -

बकायेदारों के विरुद्ध तहसील प्रशासन नें शुरू किये वसूली अभियान, रु 3200000 के बकायेदार को राजस्व टीम नें दबोचा।

बुधवार को तहसीलदार जगदीश गिरी के द्वारा वसूली अभियान के तहत बड़े बकायेदार को दबिश देकर पकड़ा गया, जिसे बन्दी गृह के हवाले किया गया। तहसील प्रशासन का ये अभियान लगातार जारी रहेगा। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी आकाश जोशी से प्राप्त हुई।

उपजिला अधिकारी आकाश जोशी नें बताया जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश पर वसूली अभियान में तेजी लायी गयी है। जिसके तहत बुधवार की सुबह तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में दबिश अभियान चलाया गया। दबिश के दौरान तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम नें 32 लाख के बकायेदार जोगा सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम झालाकुड़ी तहसील पूर्णागिरि जनपद चम्पावत को दबिश के दौरान दबोचा। उन्होंनें कहा ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

तहसील प्रशासन नें माह अक्टूबर में दस हजार से ऊपर के बकायेदारो की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार मुकेश चन्द्र पाण्डे पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे, निवासी आमबाग, ज्ञानखेड़ा, टनकपुर जिला चम्पावत पर 44 लाख, कुलदीप सिह पाटनी पुत्र माधोसिह पाटनी निवासी ककरालीगेट टनकपुर पर 32,32,392, जय शंकर पुत्र स्व०ओम प्रकाश, परिचालक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम लि० पिथौरागढ़, हाल निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर जिला चम्पावत पर 9,71,442, विजय कुमार मैसी पुत्र नन्कू लाल, निवासी बमनपुरी, चन्दनी जिला चम्पावत पर 5,05,035, योगेश सिह पुत्र अवधेष सिह, निवासी रेलवे कालौनी टनकपुर पर 4,19,889, प्रमोद कश्यप पुत्र प्रेम पाल कश्यप, निवासी चन्दनी, भजनपुर, तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) पर 3,42,449, दीपक राना पुत्र जोगेन्द्र सिह राना, निवासी कैनाल रेंज बनबसा, जिला चम्पावत पर 3,40,700,अनिल प्रसाद सिन्हा पुत्र लक्ष्मी नारायण सिन्हा पर 3,42,775, साहिबा खातून साहिद हुसैन, मस्जिद एरिया टनकपुर, जिला चम्पावत पर 3,42,437 और महेन्द्र सिंह पुत्र सियाराम, निकट रेलवे लाईन चन्दनी, भजनपुर, तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) पर 3,08,764 बकाया है। उपजिला अधिकारी आकाश जोशी नें बताया किसी भी बकायेदार को बख्शा नहीं जायेगा, और वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page