ठा श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में रूडकी ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडयर प्रभात भंडारी एवं उनकी टीम नें किया विजिट।
टनकपुर (चम्पावत)। ठा0 श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में आज रूडकी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडयर प्रभात भंडारी एवं लेफ्टि. कर्नल एन.एन. नगराकोटी, कमांडिंग ऑफिसर, 2 यू के (स्वतंत्र)कंपनी, एनसीसी चम्पावत ने विजिट किया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जोहार सिंह महरा ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, एनसीसी सीनियर डिवीज़न के कैप्टेन एल डी तिवारी ने अतिथियों को विद्यालय में पिछले सोलह वर्षो से संचालित एनसीसी की उपलब्धियों से अवगत कराया, जूनियर डिवीज़न के फर्स्ट ऑफिसर एस एस राणा ने एनसीसी अधिकारियो को वर्तमान मैं एनसीसी कैडेट की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी, इससे पूर्व विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने सुन्दर मार्च पास्ट किया और स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, कुमाउनी गीतो का गायन कर मंत्र मुग्ध किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, पुष्पा उप्रेती और ऋचा जोशी ने मिसेज़ भंडारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम मैं ब्रिगेडयर प्रभात भंडारी ने एनसीसी कैडेट को एनसीसी के साथ साथ शिक्षा पर ध्यान देने के लिये भी कहा और अपने कई संस्मरण सुनाकर देश सेवा के लिये भी प्रेरित किया। आज के कार्यक्रम मैं 70 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम के पश्चात ब्रिगेडयर भंडारी और कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा कॉलेज में फलदार पौधों का रोपण किया गया और भविष्य मैं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने को कहा, अंत मैं कैप्टेन एल डी तिवारी ने उपस्थित कैडेट और एनसीसी अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।