मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि की बदौलत चम्पावत जिले की चारों सीटों पर लहराया भगवा, टनकपुर में सीएम कैम्प कार्यालय की मुहिम भी लायी जबरदस्त रंग।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि की बदौलत चम्पावत जिले की चारों सीटों पर लहराया भगवा, टनकपुर में सीएम कैम्प कार्यालय की मुहिम भी लायी जबरदस्त रंग।

*सीएम धामी की बदौलत टनकपुर में टूटा मिथक, बना इतिहास।*

टनकपुर(चम्पावत)। प्रदेश के युवा और तेज तर्रार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चमत्कारिक नेतृत्व के चलते प्रदेश में लोकसभा से लेकर निकाय चुनाव तक जीत का सिलसिला लगातार जारी है। उनके विकास कार्यों व चमत्कारिक नेतृत्व की बदौलत जहाँ समूचे प्रदेश में भाजपा का परचम लहराया तो वहीं उनकी विधानसभा चम्पावत की तीनों सीटो के अलावा लोहाघाट और खटीमा सीट पर भी भाजपा नें कब्जा जमाया, जिससे समूचे क्षेत्र में सीएम धामी की जमकर प्रशंशा हों रहीं है।

जानकारी के अनुसार टनकपुर नगर पालिका परिषद में भाजपा नें निवर्तमान पालिकाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया, लेकिन राजनीति के जानकार प्रत्याशी के विरोध के चलते सीट को हारा हुआ मान रहें थे। लेकिन पार्टी प्रत्याशी के कारण टनकपुर में कमजोर साबित हों रहीं सीट भी सीएम धामी की छवि की बदौलत भाजपा की झोली में आसानी से आ गयीं। इस जीत को सार्थक किये जाने में टनकपुर के सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारियों की अपार मेहनत व भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। लोगों की माने तो उन्होंनें पार्टी प्रत्याशी को वोट न करते हुए अपने सूबे के मुखिया धामी को वोट किया है ताकि इस क्षेत्र का सर्वाँगीण विकास हों सके।

Breaking News

You cannot copy content of this page