दयानंद इंटर कॉलेज का 44वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। दयानंद इंटर कॉलेज की स्थापना 6 जुलाई 1981 को संस्थापक आचार्य रामदेव आर्य जी के द्वारा की गई थी। आचार्य जी के द्वारा लगाया गया यह विद्यालय रूपी पौधा आज पेड़ बन गया है, और इसका लाभ फल के रूप में यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिल रहा है ।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रधानाचार्य माहेश्वरी पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ वैदिक और प्राचीन संस्कृति की शिक्षा भी प्रदान की जाती है, जिससे कि प्रत्येक विद्यार्थी संस्कार युक्त होकर इस विद्यालय से सेवार्थ जाए । इस विद्यालय से पूर्व में शिक्षा प्राप्त अनेकों विद्यार्थी आज देश में उच्च पदों, सरकारी सेवाओं, देश सेवा आदि में कार्यरत हैं। विद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉ. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि इस सत्र से विद्यालय को नर्सरी से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम की मान्यता प्राप्त हो चुकी है । विद्यालय अब आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि में भी बच्चों को निपुण बनाने में प्रयत्नशील है। स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा भाषण,नृत्य कविताएं प्रस्तुत की गई। सभी शिक्षक-शिक्षकाओं के द्वारा भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए।इस अवसर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।