हादसा – टनकपुर मे घर के नजदीक खेल रही बालिका स्ट्रीट लाइट के तार के करेंट की चपेट मे आने से झुलसी, गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टला।

खबर शेयर करें -

हादसा – टनकपुर मे घर के नजदीक खेल रही बालिका स्ट्रीट लाइट के तार के करेंट की चपेट मे आने से झुलसी, गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टला।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के मेला टंकी के नजदीक घर के पास खेल रही बालिका स्ट्रीट लाइट के तार के करेंट की चपेट मे आने से झुलस गयी , गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया । मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है, वही वार्ड सभासद दिनेश कुमार ने इसे विभागीय लापरवाही करार दिया है। बालिका के भाई की सूझ बुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम वार्ड नं 01 मेला टंकी के नजदीक घर के पास खेल रही लगभग 12 वर्षीय राधिका पुत्री सुशील रस्तोगी स्ट्रीट लाइट के तार के करंट की चपेट मे आने से झुलस गयी, उसके भाई ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए कुर्सी की मदद से बहन को करंट से छुटाया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइटे लगायी गयी है जिसका तार पोल से नीचे लटक रहा था, जिसकी चपेट मे बालिका आ गयी, हादसे मे बालिका का पैर झुलस गया। वही सभासद दिनेश कुमार ने इसे बिजली विभाग व पालिका की लापरवाही करार देते हुए दोनों विभागों से सभी स्ट्रीट लाइट के विद्युत पोलों के तारों को चेक कर व्यवस्थित किये जाने की मांग की है ताकि आने वाले समय मे कोई अनहोनी घटना घटित न हो सके।

Breaking News

You cannot copy content of this page