हादसा – टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बूम के नजदीक मैक्स टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छः तीर्थयात्री घायल, एक को किया हायर सेंटर रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर टनकपुर आ रही मैक्स टैक्सी वाहन टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के बूम के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे सवार यूपी के छः तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी घायलों को टनकपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया, जहाँ पांच लोगो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी वही गंभीर रूप से घायल एक महिला तीर्थ यात्री का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया लिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी संख्या UA 05 3726 तीर्थयात्रियों को लेकर टनकपुर आ रही थी, तभी बूम के नजदीक तकनीकि खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे सवार 10 लोगो मे से छः तीर्थयात्री चोटिल हो गए। जिन्हे टनकपुर के उपजिला अस्पताल मे उपचार के लिए लाया गया। टैक्सी मे सवार प्रताप सिंह (35) पुत्र चेत राम उनकी पत्नी कुसुमलता (34) निवासी ग्राम मनु नागर बहेड़ी जिला बरेली, सुशीला देवी (60) पत्नी करन सिंह, कांति (35) पत्नी राम बहादुर, रामनाथ (70) पुत्र राम प्रसाद तीनों निवासी नवाबगंज बरेली और मुन्नी देवी 45 पत्नी अवधेश निवासी बेनीपुर सीतापुर घायल हो गए। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि महिला श्रद्धालु कुसुमलता की कूल्हे की हड्डी फैक्चर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि शेष पांचो श्रद्धालुओं को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।