दुर्घटना का सबब – पूर्णागिरि मार्ग पर बगैर हाई लाईनर के बने स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं का बन रहें हाई सबब, बीती रात दो वाहनों मे हुई भिड़ंत लेकिन गनीमत रहीं टल गया बड़ा हादसा।
टनकपुर (चम्पावत)। हादसों पर रोक लगाए जाने हेतु पूर्णागिरि मार्ग पर ककराली गेट से लेकर बूम क्षेत्र तक नये ब्रेकर बनाये गए हैं। लेकिन बगैर हाई लाइट के स्पीड ब्रेकर अब हादसे का कारण बनते नजर आ रहे है। शुक्रवार की रात टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर ककरालीगेट के आगे लोहा पुल के समीप उत्तर प्रदेश से पूर्णागिरि धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का निजी वाहन ( बुलेरो ) अचानक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होके टनकपुर से ठूलीगाढ़ को जा रहें टेक्सी (मैक्स )वाहन meb जा घुसा, गनीमत रही कि इस हादसे में प्राइवेट बुलेरो में सवार श्रद्धालुओं और टनकपुर आ रही खाली टेक्सी वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई, हालांकि इस हादसे में दोनों वाहन मामूली रूप सर क्षतिग्रस्त हुए। तीर्थ यात्रियों सहित तमाम स्थानीय लोगों नें स्पीड ब्रेकर को हाईलाइट किये जाने की सम्बंधित विभाग से मांग की है। ताकि अनावश्यक हादसों की संभावनाओं को रोका जा सके।