सोमवार को होनें वाले नामांकन को लेकर प्रशासन नें जारी किया सर्कुलर, प्रत्याशी के अलावा चार लोग ही तहसील परिसर में करेंगे प्रवेश।

खबर शेयर करें -

सोमवार को होनें वाले नामांकन को लेकर प्रशासन नें जारी किया सर्कुलर, प्रत्याशी के अलावा चार लोग ही तहसील परिसर में करेंगे प्रवेश।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को अंतिम दिन का नामांकन होना है। जिसमें प्रत्याशी के साथ तमाम समर्थको के उमड़ने की सम्भावना है। जिसको लेकर प्रशासन नें रूट चार्ट, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सर्कुलर जारी किया है। उम्मीदवार सहित पांच लोगो के अलावा अन्य लोग तहसील परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी आकाश जोशी से प्राप्त हुई।

इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें बताया सोमवार को होनें वाले नामांकन को लेकर एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में व्यवस्थाओ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंनें बताया कल सोमवार को नगर निकाय निर्वाचन के नामांकन का अन्तिम दिवस है। प्रत्याशियो के साथ उनके समर्थक अत्यधिक संख्या में अपने वाहनो से नामांकन में प्रतिभाग करने आते है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नामांकन में आने वाले प्रत्याशियो व उनके समर्थको को सूचित किया जाता है कि अपने वाहनो को टैक्सी स्टैण्ड व डिग्री कालेज प्रांगण (अस्थाई पार्किंग) में अपने वाहनो को खडा करेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो। इसके अलावा तहसील परिसर में नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित सिर्फ पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति होंगी। इससे अधिक समर्थको का प्रवेश नामांकन के दौरान तहसील परिसर में प्रतिबंधित होगा। उन्होंनें कहा नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। उन्होंनें सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थको से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील जारी की है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, उपनिरीक्षक राकेश कठायत के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page