टनकपुर के ग्राम पंचायत उचौलीगोठ के आपदा प्रभावितो को अभी तक राहत राशि न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौपा
ग्राम पंचायत के आपदा प्रभावितो को सरकारी मदद न मिलने से नाराज ग्रामीणों नें शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौपा। जिसमे उन्होंनें आपदा प्रभावितो को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
प्रधान प्रतिनिधि गणेश सिंह महर ने कहा तीन दिन की मानसूनी बरसात के बाद आयी आपदा में तमाम ग्रामीणों का जबरदस्त नुकसान हुआ, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।
उन्होंनें कहा उचौलीगोठ में अभी भी शारदा नदी से ग्रामीणों की जमीनों का भू कटाव हो रहा है।लेकिन सम्बंधित अधिकारियो द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जिस पर तमाम ग्रामीण आक्रोषित है। प्रधान प्रतिनिधि महर नें कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा आपदा प्रभावित ग्रामीणों की प्रशासन को सूची भेजनें के बावजूद अभी तक उन्हें राहत राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंनें ग्रामीणों की आस्था के प्रतीक वट वृक्ष को बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
इस दौरान गणेश महर, मनोज कुमार, मोहन राम, रामप्रसाद, नारायणराम, पुष्पा देवी, बबली देवी, तुलसी देवी, मुन्नी देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।