हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर दयानन्द इण्टर कॉलेज में मनाया गया 44 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह, बच्चों नें प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, गणमान्य लोगों नें व्यवस्थाओं की करी सराहना।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी दयानन्द इण्टर कॉलेज टनकपुर में 44 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही बाल वाटिका का उदघाटन भी किया गया।
दयानन्द इण्टर कॉलेज के *संस्थापक आचार्य रामदेव आर्य* जी को स्मरण करते हुए एवं उनके आशीर्वाद से विद्यालय की परम्परानुसार सर्वप्रथम प्रातःकाल यज्ञ हवन का आयोजन किया गया एवं नन्हें मुन्हें बच्चों के कर-कमलों द्वारा दयानन्द बाल वाटिका का उद्घाटन किया गया। जिसमें नर्सरी से UKG तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिसमें डॉ गुरूकुलानंद कच्चाहारी, विमलदेव अग्निहोत्री, दुर्गेश आर्य, गंगा दत्त जोशी, गोपाल सती, वाचस्पति आर्य, यशपाल आर्य, दिग्विजय आर्य, सुशीलाआर्य, सामश्रवा आर्य, मनुश्रवा आर्य, माहेश्वरी पांडे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
इसके पश्चात दोपहर में कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगा दत्त जोशी प्रबन्धक दयानन्द इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ के मुख्य आतिथ्य, जे.पी. सिंह होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के विशिष्ट आतिथ्य में डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, गोपाल सती, भगवती प्रसाद पुनेठा के अतिथित्व में विद्यालय के नन्हें मुन्हें छात्र, छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देश की विभिन्न संस्कृति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता पर बच्चों के द्वारा सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगणो ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए ।विद्यालय मे स्काउट के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वही सामश्रवा आर्य द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पाण्डेय द्वारा एक वर्ष में विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की गयीं। वार्षिकोत्सव समारोह का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मेघा एवं सुश्री योगिता द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रबन्धक डॉ. मनुश्रवा आर्य, प्राथमिक प्रधानाचार्य साक्षी आर्य, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा आर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता एड. विनोद प्रकाश, अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति दीपा देवी, डॉ जेबी चंद, एमडीएम प्रधानाचार्या सुनीता चंद, प्रधानाचार्य सरस्वती ज्ञान मंदिर दीपेंद्र यादव के अलावा सुनीता, नेहा, नीरू, प्रियंका, पूजा, निर्मला, दीपा, अनीता, मुकेश, नितेश हिमानी, दुर्गा, संदीप, अग्निवेश आर्य सहित तमाम छात्र छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया।समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया ।