बनबसा पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार, शराब के जखीरे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मिठाई की दुकान की आड़ में बेचीं जा रहीं थीं अवैध शराब।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार, शराब के जखीरे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मिठाई की दुकान की आड़ में बेचीं जा रहीं थीं अवैध शराब।

बनबसा (चम्पावत)। नवागत तेज तर्रार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा नें नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा कर रख दिया हैं। पुलिस टीम नें शराब का जखीरा बरामद कर नशा तस्करों के होश उड़ा कर रख दिए हैं। जिसमें पुलिस नें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए अभियान चलाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम नें सोमवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के निर्देशन में रोडवेज़ बस स्टेशन बनबसा के पास कापडी मिष्ठान भंडार से एक अभियुक्त को शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा हैं कि कापडी मिष्ठान के स्वामी द्वारा मिठाई की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था। पुलिस टीम नें अवैध शराब का जखीरा बरामद कर दुकान स्वामी 51 वर्षीय किशन कापडी पुत्र तुलसी दत्त कापडी निवासी चूना भट्टा थाना बनबसा जनपद चम्पावत को गिरफ़्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।

अवैध शराब बरामदगी का विवरण-

139 अदद पव्वे देशी शराब 180 ML (माल्टा मसालेदार देशी शराब), 11 अदद बोतल TUBORG STRONG बियर, 20 अदद कैन TUBORG STRONGEST G बियर, 13 अदद बोतल BUDWISER MAGNUM बियर, 27 अदद केन BUDWISER MAGNUM बियर, 04 अदद क्वाटर MCDOWELLS NO 1 WHISKY, 06 अदद हाफ ROYAL STAGWHISKY, 14 अदद क्वाटर BACARDI LEMON DELUXERUM, 02 अदद बोतल BLENDERS PRIDEWHISKY, 02 अदद हॉफ BLENDERS PRIDEWHISKY, 12 अदद क्वाटर BLENDERS PRIDEWHISKY, 14 अदद क्वाटर BLACK BACARDI RUM, 02 अददं बोतल IMPERIAL BLUE WHISKY, 03 अदद क्वाटर IMPERIAL BLUE WHISKY, 30 अदद क्वाटर 8 PM WHISKY 10 अदद क्वाटर BAROMASA रम।

बरामद शराब की क़ीमत लगभग 48,270 रूपये बतायी जा रहीं हैं।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, हे0कानि0 धीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बसन्त सिंह, कानि0 मदन सिंह और कानि० उमेश प्रसाद मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page