आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ जड़ी बूटी दिवस के रूप मे मनाया, पतंजलि सभा के सदस्यों ने उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

खबर शेयर करें -

आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ जड़ी बूटी दिवस के रूप मे मनाया, पतंजलि सभा के सदस्यों ने उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

टनकपुर (चम्पावत)। आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर सोमवार को नगर क्षेत्र में महिला पतंजलि योग के सौजन्य से निजी स्कूल , गांधी पार्क, कार्की फार्म आदि स्थानों पर जड़ी , बूटी दिवस के रूप में उनका जन्म दिन बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई। जिसमें पतंजलि सभा के सदस्यों ने आचार्य बालकृष्ण की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की, साथ ही प्रसाद वितरण करके शांति पाठ कराया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , राजीव आर्य पूर्व जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ ,प्रधानाचार्य लक्ष्मी तड़ागी ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर टनकपुर तहसील प्रभारी , पुष्पा तिवारी, संगठन मंत्री, नमिता जोशी, महामंत्री ,कविता तिवारी, कोषाध्यक्ष ,पूनम जोशी, हेमा जोशी,साधना शर्मा, प्रीति शर्मा, विमला नेगी, अमरजीत, दीक्षा सामंत , प्रमोदकुमारी , मनीषा तिवारी , प्रेमा जोशी , कान्ती गंगवार , नंदा धामी, शशी नेगी, दीपा शर्मा,नीरू जोशी , कमला पंत, कविता पंत ,बसंती ,कमला जोशी दीपा शर्मा दीपा कालौनी खष्टी कालौनी भारती शर्मा लक्ष्मी शर्मा, बबीता ,कुसुम ,संध्या भारद्वाज सीमा तिवारी, हेमा वर्मा ,हेमलता ,नीरू बिष्ट, राजेश्वरी दीक्षित ,कलावती, कार्की फार्म से लक्ष्मी धामी, उषा जोशी ,मीनाक्षी ,ममता वर्मा, पुष्पा भट्ट , रितु सिंह , देवकी जोशी , माया जोशी , गोरी बोहरा ,आदि ने प्रतिभाग किया ।

Breaking News

You cannot copy content of this page