जिए पहाड़ समिति द्वारा बनबसा में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला जी का जन्मोत्सव जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया।

खबर शेयर करें -

जिए पहाड़ समिति द्वारा बनबसा में हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला जी का जन्मोत्सव जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया।

बनबसा। हंस फाउंडेशन की संस्थापक व महान सोशल वर्कर माता श्री मंगला जी का जन्मोत्सव बनबसा के बेलबंदगोठ में जिए पहाड़ समिति द्वारा बुधवार की शाम लगभग चार बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर संस्था ने बच्चों को वस्त्र वितरित किए, और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आगे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही गई।

उल्लेखनीय है कि हंस फाउंडेशन द्वारा पूरे प्रदेश में तमाम तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता रहा है। वही हंस फाउंडेशन द्वारा चम्पावत जिले में एंबुलेंस, डायलिसिस सेन्टर,कान की मशीने उपलब्ध कराए जाने के अलावा तमाम जनहित के कार्य किए गए है।

जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया आज बुधवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला जी के जन्मदिवस के अवसर पर जियें पहाड़ समिति द्वारा एक कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलबन्दगोठ बनबसा में आयोजित किया गया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कपड़े वितरित किए गये, इससे पूर्व बच्चो के बीच केक काटकर व मिष्ठान वितरित कर हर्षोल्लास के साथ माता श्री मंगला जी का जन्मदिन मनाया गया ।

इस दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक कपिल भार्गव, ईशु अग्रवाल, हिमांशु पाण्डेय, दुर्वेंद सिंह चौहान, सौरभ कापड़ी, नवीन पाण्डेय, दरबान सिंह मेहरा, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page