भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने बिजली और सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर चेयरमेन को सौपा दो सूत्रीय ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रीता कलखुड़िया ने वार्ड में कूड़ा वाहन न आने और पर्याप्त विद्युत व्यवस्था न होने संबंधित ज्ञापन पालिकाध्यक्ष को सौपा, जिसमे दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किये जाने की मांग की गयी हैं। मण्डल उपाध्यक्ष रीता कलखुड़िया के मुताबिक नगर के वार्ड संख्या 08 में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट न होने से अन्धकार के कारण आसमाजिक गतिविधियों का अंदेशा बना रहता हैं, वही वार्ड में कूड़ा वाहन न आने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं, उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए दोनों ही समस्याओ का समाधान किये जाने की मांग की हैं।