टनकपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन, जन हित और नगर हित में लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव हुए पारित, मूलभूत समस्याओ के निदान का लिया गया संकल्प।

खबर शेयर करें -

टनकपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन, जन हित और नगर हित में लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव हुए पारित, मूलभूत समस्याओ के निदान का लिया गया संकल्प।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन चेयरमेन विपिन कुमार की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में किया गया, जिसमे लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।बोर्ड बैठक में शासन के निर्देशानुसार नेहरू पार्क का जीर्णोद्वार किये जाने, नगर के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गो का सुधारीकरण एंव नए मार्गो का निर्माण किये जाने, नगर के सम्पूर्ण वार्डो में स्ट्रीट लाइटो की व्यवस्था सूचारू किये जाने, नगर क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान नालियों की सफाई व कीटनाशकों का छिडकाव किये जाने, फॉगिंग अभियान शुरू किये जाने, वार्ड नं0 03 बंगाली कालौनी की भूमि की हस्तान्तरण सम्बन्धित कार्यवाही किये जाने, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत नगर पालिका कार्यालय के जीर्णोद्वार किये जाने, वार्ड नं0 05 में निर्धन परिवारो के शादी-विवाह हेतु एक बृहद 02 मंजिला क्म्युनिटी हाल का निर्माण किये जाने सहित लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए। इसके अलावा टैचिंग ग्राउन्ड हेतु डी०पी०आर० स्वीकृत कराने कों लेकर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में पालिका के सभासद दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अंसारी, वर्षा शर्मा, कु० सब्या बाल्मिकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबिता वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, सविता बिष्ट के अलावा पालिका के अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, वरिष्ट लिपिक बसंत राज चन्द एवं कु० प्रिया बिष्ट उपस्थित रहे।

बताते चले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सीएम कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल की पहल ने पालिका में विगत पांच महीनों से चल रहे गतिरोध कों दूर करने के बेहतरीन प्रयास रंग लाने लगे हैं। जिसका नतीजा सोमवार की बोर्ड बैठक में देखने कों मिला, हालाँकि जनता द्वारा दिए गए पांच वर्ष के जनादेश में से पांच महीने भले ही गर्त में चले गए हों, लेकिन अगर जनहित में नगर पालिका बोर्ड पूरी शिद्द्त के साथ अपने कार्यो कों अंजाम दे तो शायद बीते समय की भरपाई की जा सकती हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page