राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगाँठ मनाये जाने के अभियान का हुआ शुभारम्भ, नगर पंचायत ने स्वच्छता अभियान के साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किये पौध रोपित।
बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्षगाठ (रजत जयन्ती) के रुप में मनाये जाने के अवसर पर नगर पंचायत बनबसा द्वारा बस स्टैण्ड से शहीद स्मारक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, तत्पश्चात अध्यक्ष एंव सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में (एक पेड़ माँ के नाम) के तहत पेड़ लगवाये गये। इस अभियान में अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, सभासद योगेश चन्द्र, मोहन सिह ठाकुर, कमल गुप्ता, मनोज कश्यप, हेमा जोशी पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा, कमलेश भटट मण्डल अध्यक्ष बनबसा, दीपक सक्सेना, श्याल प्यारे, सुरेश उप्रेती, नगर पंचायत बनबसा के ब्राड अम्वेसडर भानी चंद, कार्यालय कर्मचारी जगदीश जोशी, गिरीश चन्द्र कापड़ी, नीतू पंत, योगेश वेलवाल, रवि, ओमपाल सफाई सुपरवाईजर के साथ-साथ समस्त पर्यायवरण मित्र एंव पी०एल०बी० अर्जुन सिह, प्रकाश चन्द्र, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, रितु महर, किरन जोशी, देव सिह, श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।


