बनबसा में आयोजित रामलीला में रावण अंगद संवाद का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला, कमेटी ने पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर अध्यक्ष दीपा देवी सहित अन्य अतिथियों को किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

बनबसा में आयोजित रामलीला में रावण अंगद संवाद का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला, कमेटी ने पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर अध्यक्ष दीपा देवी सहित अन्य अतिथियों को किया सम्मानित।

बनबसा (चंपावत) – उत्तराखंड के कुमाऊं में इन दिनों कुमाऊनी रामलीला की धूम है, बनबसा में भी बनबसा रामलीला कमेटी के द्वारा प्रथम नवरात्र से भजनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला कमेटी की अध्यक्ष विमला सजवान के निर्देशन में रामलीला मंचन के नवें दिन रावण अंगद-संवाद मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दिन रामलीला आरती के पश्चात रामलीला कमेटी ने अध्यक्ष विमला सजवान के नेतृत्व में माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति टनकपुर की अध्यक्ष दीपा देवी, यूपी कैनाल के एसडीओ प्रशांत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक फुलेरा सहित अन्य को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर सम्मानित किया।

रावण व अंगद के पात्रों के बेहतरीन अभिनय ने रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों को बांधे रखा। यहाँ अंगद रावण संवाद रामलीला मंचन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता दिखाई दिया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में बनबसा बैराज यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा, डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी खटीमा के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट, मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी, वरिष्ट पत्रकार दीपक फुलेरा ने शिरकत की। जिन्होंने बेहतरीन रामलीला मंचन किये जाने पर रामलीला कमेटी व अभिनय कर रहे स्थानीय पात्रों की जमकर प्रशंसा की।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी की अध्यक्ष विमला सजवान, उमेद सिंह नेगी, हरीश पांडे, कमलेश भट्ट, राम सिंह सामंत, एल एम आर्य, बुद्धि बल्लभ पांडे, प्रकाश गोस्वामी, कमलेश भट्ट, देवेंद्र कापड़ी, माया कापड़ी, दीपा बिष्ट सहित क्षेत्र की तमाम धर्म प्रेमी जनता मौजूद रही।

Breaking News

You cannot copy content of this page