गुहार – नगर मे विकास की गंगा बहाने व पालिका मे वित्तीय पावर रखने वालों को सद्बुद्धि दिए जाने की गोल्ज्यू देवता के दरबार मे सभासद ने लगायी गुहार, अर्जी भी लगायी।
टनकपुर (चम्पावत)। चेयरमेन, ईओ, डीएम, कमिश्नर, सीएम, मंत्री संतरी सब के दरबार मे फ़रियाद लगाने के बाद थक हार कर नगर पालिका परिषद टनकपुर के एक युवा सभासद ने चम्पावत मुख्यालय मे स्थापित न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता के दरबार मे अर्जी लगाते हुए वित्तीय पावर का अधिकार रखने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी की बुद्धि शुद्ध किये जाने की प्रार्थना की हैं, ताकि मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर मे विकास की गंगा अनवरत रूप से बह सके। यह फ़रियाद वार्ड नं सात के निर्वाचित सभासद चर्चित शर्मा ने गोल्ज्यू के दरबार मे अर्जी लगा कर की हैं।
सभासद चर्चित शर्मा ने बताया नगर पालिका में हो रही अव्यवस्थाएं, मतभेद एवं जनहित के रुके हुए विकास कार्य सुचारू करने की मांग को लेकर न्याय के देवता के दरबार मे अर्जी लगाकर गुहार लगायी गयी हैं। उन्होंने कहा नगर पालिका की सरकार बने हुए छः महीनों से भी अधिक का समय बीत गया हैं लेकिन शहरी क्षेत्र विकास की राह पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पालिका की गुटबाजी व मतभेद शहर के विकास मे बाधक बनकर जनता के वार्ड प्रतिनिधियों के विश्वास को खोखला कर रहा है। पालिका बोर्ड मे वित्तीय पावर रखने वाले अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दिए जाने की फरियाद न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार मे लगायी गयी हैं ताकि टनकपुर क्षेत्र का रुका हुआ विकास जल्द से जल्द सुचारू हो सके।











