टनकपुर पुलिस नें एक वारंटी को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश, दो साल पहले बुआ के साथ 40 लाख की ठगी का बताया जा रहा हैं मामला।
टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर न्यायालय टनकपुर से जारी गैर जमानती अधिपत्र के निष्पादन में एक वारंटी तुषार लोहनी पुत्र गिरिश चंद्र लोहनी निवासी पतलिया कोटाबाग थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल हाल पता 144 संत नगर थाना अमर कालोनी आर के पूरम दक्षिण दिल्ली को फौजदारी वाद संख्या 900/2023 धारा 406,506 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वारंटी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 बुद्धि बल्लभ, हेड कांस्टेबल कमल कुमार और हेड कांस्टेबल खड़क सिंह मौजूद रहें।
बताया जा रहा हैं टनकपुर में वन विभाग में कार्यरत रहे मदन मोहन तिवारी की धर्मपत्नी चंपा तिवारी के साथ उनके सगे भाई के बेटे यानी भतीजे तुषार लोहनी पुत्र गिरीश चंद्र लोहनी ने 2022 में 40 लाख रुपए ठग लिए थे, जिसकी तहरीर कोतवाली टनकपुर में चंपा तिवारी ने 16 दिसंबर 2022 को दी थीं। बताते हैं शिकायत दर्ज होनें के बाद आरोपी के खिलाफ भा0द0सं0 406 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। दो साल तक प्रक्रिया के चलनें के बाद न्यायालय ने इसमें एक धारा 420 बढ़ा दी। जिसके बाद आरोपी तुषार लोहनी उर्फ अभिषेक अपने बचने के उपाय ढूंढता रहा और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित करने का प्रयास अपने वकील के जरिए करता रहा। इसके बाद विगत दो तारीखों में आरोपी और उसकी पैरवी कर रहें वकील उपस्थित नहीं हुए तो माननीय न्यायालय ने NBW जारी कर पुलिस को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए। कई दिनों से लुका छिपी का खेल खेल रहा आरोपी आखिर पुलिस की काफी मशक्कत के बाद गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया। जिसे आज कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा हैं माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी तुषार लोहनी को 7 मार्च की सुनवाई तक पुलिस अभिरक्षा में लोहाघाट जेल भेज दिया है।