टनकपुर के शारदा चुंगी के नजदीक एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव हुआ बरामद, पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजन जता रहें हैं हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के शारदा चुंगी के नजदीक एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव हुआ बरामद, पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजन जता रहें हैं हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की सुबह लगभग सात बजे टनकपुर शारदा चुंगी के सीताराम मंदिर के नजदीक नाली में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ, जानकारी मिलने पर आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसे स्थानीय लोगों नें 108 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल भिजवाया । जहाँ मेडिकल आफिसर नें जाँच के बाद उसे मृत घोषित किया। पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, युवक शारदा बस्ती वार्ड नं 01 टनकपुर का बताया जा रहा हैं। जहाँ परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रहीं हैं वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयीं हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग सात बजे सीता राम मंदिर के नजदीक नाली में 22 वर्षीय अभिषेक गिरी पुत्र राकेश गिरी निवासी वार्ड नम्बर 01 शारदा बस्ती टनकपुर जिला चम्पावत का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजन इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहें हैं, वहीं पुलिस द्वारा मामले की तहकीक़ात की जा रहीं हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page