टनकपुर के रेलवे स्टेशन के नजदीक एक अज्ञात अधेड़ का शव हुआ बरामद, मचा हड़कंप, नहीं हो पायी शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के समीप आईटीआई के सामने एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर जीआरपी फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर 108 की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई हैं । इधर एएसआई रवि जोशी ने बताया कि शव का पीएम किया जा रहा है। फिलहाल मृतक की मौत कैसे हुई अभी उसका पता नहीं चल पाया है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं। मृतक के शरीर में कोई भी चोट आदि के निशान नहीं पाये गए। पुलिस के मुताबिक पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराये जाने के प्रयास जारी है।

