बनबसा की ग्रामसभा बमनपुरी में ग्रामीणों की हुई मांग पूरी, ग्रामसभा में अलग से ग्रामीणों को मिली सस्ते गल्ले की दुकान, प्रशासन का जताया आभार।
बनबसा (चम्पावत)। ग्राम सभा बमनपुरी में काफी लंबे समय से गांव के लिए अलग से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की मांग ग्राम प्रधान भावना नेगी द्वारा की गई थी। उन्होंनें बताया लगभग दो वर्ष पूर्व पूर्ति विभाग द्वारा गांव के लिए अलग से दुकान आवंटन के लिए ग्राम सभा में एक खुली बैठक का आयोजन ग्रामप्रधान एवम ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे सर्वसम्मति से प्रकाश कापड़ी के नाम पर दुकान आवंटन पर सहमति बनी थी। विभाग से कागजी कार्यवाही पूर्ण होने पर आज ग्राम प्रधान भावना नेगी एवम विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार एवम मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी ने रिवन काटकर दुकान का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वलवंत सिंह नेगी, शंकर कापड़ी, प्रकाश कापड़ी, पूनम कापड़ी, दीवान सिंह भंडारी, दान सिंह, कृष्णा नन्द कापड़ी, भवान सिंह भंडारी समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान भावना नेगी नें ग्रामसभा बमनपुरी की ओर इस कार्य के लिए प्रशासन का आभार जताया।