आपदा प्रभावितों नें राहत राशि उपलब्ध कराये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद के नेतृत्व में टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी से की मुलाक़ात।

खबर शेयर करें -

आपदा प्रभावितों नें राहत राशि उपलब्ध कराये जाने को लेकर निवर्तमान सभासद के नेतृत्व में टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी से की मुलाक़ात।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को टनकपुर के घसियारा मंडी के बाढ़ प्रभावितो नें निवर्तमान सभासद योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी से राहत राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर गुहार लगाई। उन्होंनें कहा आपदा को बीते हुए काफ़ी लम्बा समय व्यतीत हो गया है, लेकिन अभी तक हमें राहत राशि का वितरण नहीं हुआ है। वहीं एसडीएम आकाश जोशी नें कहा चेक आने के तत्काल बाद वंचित प्रभावितों को राहत राशि का वितरण कर दिया जाएगा।

इस सम्बन्ध में निवर्तमान सभासद योगेश पांडे नें मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि काफी समय से वंचित आपदा प्रभावित राहत राशि मिलने का इन्तजार कर रहे है, लेकिन अभी तक उनको राहत राशि का वितरण नहीं हुआ है। उन्होंनें कहा हमने उपजिलाधिकारी से मुलाक़ात कर शासन प्रशासन से वंचित प्रभावितो को राहत राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। वहीं एसडीएम आकाश जोशी के मुताबिक पूर्णागिरि क्षेत्र में लगभग साढ़े चार हजार आपदा प्रभावितों को राहत राशि का वितरण किया जा चुका है, चेक बुक आ जाने के बाद वंचित प्रभावितो को भी राहत राशि वितरित कर दी जायेगी।

इस दौरान अंजू देवी, इंद्रपाल, पूनम, दीपा देवी, पारुल शर्मा, रामचंद्र, बलबीर निषाद, सरस्वती देवी, बबली, गोविंद बल्लभ गढ़कोठी, राज देवी व अन्य प्रभावित मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page