जिला प्रशासन ने अमोड़ी–छतकोट–सिप्टी–ललुवापानी मार्ग से यातायात कराया सुचारु, भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के स्वाला मे बार-बार मलबा गिरने से बाधित हो रहा है यातायात।

खबर शेयर करें -

जिला प्रशासन ने अमोड़ी–छतकोट–सिप्टी–ललुवापानी मार्ग से यातायात कराया सुचारु, भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के स्वाला मे बार-बार मलबा गिरने से बाधित हो रहा है यातायात।

चम्पावत। जनपद चंपावत में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (स्वाला) बार-बार मलबा गिरने से बाधित हो रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अमोडी – छतकोट – सिप्टी – ललुवापानी – चंपावत वैकल्पिक मार्ग को पूर्णतः सुचारु बनाए रखा है। अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैकल्पिक मार्ग हर स्थिति में खुला और सुरक्षित रहे, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की स्थिति में भी यातायात वैकल्पिक मार्गों से पूरी तरह संचालित है। अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और केवल सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page