जिलाधिकारी ने संभाला जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यभार।
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यभार जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने संभाल लिया है। मालूम हो कि जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनमें 6 माह के लिए जिलापंचायत अध्यक्षों को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था। उसकी भी अवधि समाप्त होने के बाद शासन द्वारा जिला पंचायतो व क्षेत्र पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र पंचायतों में प्रशासकों के पद पर उप जिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है।