पति के साथ कथित रूप से कमरे में सो रही महिला की संदिग्ध मौत, अस्पताल में जाँच के बाद डाक्टर नें किया मृत घोषित।

खबर शेयर करें -

पति के साथ कथित रूप से कमरे में सो रही महिला की संदिग्ध मौत, अस्पताल में जाँच के बाद डाक्टर नें किया मृत घोषित।

 

➡️ बेहोशी की हालत में मिली पत्नी, पति के साथ कथित रूप से कमरे में सो रही पत्नी.

➡️ पति के जागने पर बेहोशी की हालत में मिली पत्नी.

➡️ अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लिया कब्जे में.

➡️ रविवार को परगना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा पंचनामा.

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार की देर शाम नगर के वार्ड नं 05 निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर महिला की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर कोतवाली के वार्ड नंबर पांच निवासी 31 वर्षीय हेमलता पत्नी निर्मल सक्सेना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति निर्मल के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोये हुए थे। जागने पर उसने कथित रूप से अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में देखा। जिस पर उसके होश उड़ गए। आनन- फानन में उसके द्वारा पड़ोसी व परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों द्वारा महिला को तत्काल उपचार हेतु स्थानीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डा.आफताब अंसारी नें जाँच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतका का डेढ़ वर्ष का पुत्र है व उसका पति मजदूरी का कार्य करता है। वहीं चिकित्सक डा. आफ़ताब अंसारी के मुताबिक मृतका के गले पर निशान पाये गए हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा। प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत नें बताया महिला के शव को कब्जे में लेकर महिला के मायके सूचना भेज दी गयीं हैं, रविवार को एसडीएम की मौजूदगी पंचनामा होगा और पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंनें कहा अभी इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं, लेकिन पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page