अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त, अधिकारी नदारद और लापरवाही चरम पर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल।

खबर शेयर करें -

अस्पताल में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त, अधिकारी नदारद और लापरवाही चरम पर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल।

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय नागरिक चिकित्सालय का अचानक भ्रमण किया, जहां उन्हें स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त मिली। वार्डों और परिसर की अव्यवस्था इतनी गंभीर थी कि उन्होंने तत्काल इसका वीडियो रिकॉर्ड कर मामले की जानकारी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित को फोन पर दी। डॉ. पुरोहित ने संजय पाण्डे को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. वर्मा से संपर्क करने को कहा। लेकिन जब वे उनके कक्ष में पहुंचे तो डॉ. वर्मा अनुपस्थित पाए गए।

स्थिति को समझने हेतु संजय पाण्डे ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह बिष्ट से बातचीत की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का संपर्क नंबर प्राप्त किया। संजय पाण्डे के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नंबर पर कई बार कॉल करने के बावजूद उनका फोन व्यस्त होने के कारण सम्पर्क नहीं हुआ। बाद में जानकारी मिली कि डॉ. वर्मा की आंख का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी अनुपस्थिति में किसी भी अधिकारी को वैकल्पिक जिम्मेदारी क्यों नहीं सौंपी गई?यदि किसी मरीज के साथ आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाती, तो वह किससे संपर्क करता?

संजय पाण्डे ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, फिर भी इतनी गंदगी और अव्यवस्था उनकी नजरों से कैसे बच गई? क्या यह दौरा मात्र औपचारिकता निभाने के लिए किया गया। उन्होंने बताया दोपहर 3 बजे से पहले ही अस्पताल लगभग सुनसान हो चुका था। कोई वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध नहीं था और शिकायत करने पर भी प्रशासन की ओर से किसी ने संपर्क करना उचित नहीं समझा, जो मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा अस्पताल वह स्थान है जहां लोगों के जीवन की रक्षा होती है। अगर अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेंगे, तो आम जनता की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने इस पूरे मामले को उच्च प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष मामले को गंभीरता से लाने की बात कहीं ताकि दोष तय हो और तत्काल सुधार हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page