कार्य बहिष्कार – नगर पालिका के पर्यावरण मित्रो ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू किया अनिश्चित कार्य बहिष्कार।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रो ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आगाज किया है। अध्यक्ष कमलेश व मंत्री रामरतन के नेतृत्व मे कार्य बहिष्कार पर बैठे पर्यावरण मित्रो ने मांगे पूरी होने के बाद ही कार्य पर लौटने का ऐलान किया। इस सम्बन्ध मे संघ ने चेयरमेन व ईओ को सम्बंधित 13 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रेषित किया है।
शाखा अध्यक्ष कमलेश ने बताया हमारा संगठन 13 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। जिसमे नगर पालिका के कुछ सभासदों द्वारा पालिका कर्मियों का शारीरिक व मानसिक शोषण किये जाने, अनुपस्थित कर्मचारियों को अर्जित अवकाश से समायोजित कर एसीपी का लाभ दिलाये जाने, रिक्शा ठेलिया व सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जाने, बंद हो चुके सामूहिक बीमा का भुगतान कराये जाने, गोल्डन कार्ड बनाये जाने, स्वीकृत ठंडी वर्दी उपलब्ध कराये जाने, बरसात से पूर्व रैनकोट उपलब्ध कराये जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति का वेतन कर्मचारियों के खाते मे दिए जाने, रिक्त पदों पर मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को नियुक्ति दिए जाने, आउट सोर्स कंपनी के कर्मियों का वेतन समय पर देने के साथ ही भविष्य निधि उनके खातों मे जमा कराये जाने, आवासहीन पर्यावरण मित्रो को आवास या भूमि उपलब्ध कराये जाने, वार्ड नं 06 मे निर्माणाधीन पंचायत भवन का कार्य शुरू कराये जाने और वर्तमान मे पालिका के कूड़ा वाहन चलाने वाले चालकों की स्थाई नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
इस दौरान कमलेश, विशाल बाबू, सोमपाल, चंदन, सुरेश, नरोत्तम, राजेंद्र, शंकर कुमार, बित्रा देवी, विशाल, संतोष देवी, अशोक, राजेंद्र, छात्रपाल, योगेश, उर्मिला देवी, सुनील, रामरतन, कपिल, राकेश कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजो देवी, हीरा लाल, नीरज कुमार, प्रेम पाल, अतुल, मोंटी, चंदन बाल्मीकि, अमर और मधुसूदन मौजूद रहे।