टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने आंदोलन स्थल से की मुख्यमंत्री से बात, आरोपित प्राध्यापक का हुआ स्थानांतरण।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने आंदोलन स्थल से की मुख्यमंत्री से बात, आरोपित प्राध्यापक का हुआ स्थानांतरण

सात सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आमरण अनशन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों के स्वास्थ्य में आई गिरावट की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल आंदोलन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने आंदोलन स्थल से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर उन्हें हालातो से अवगत कराया। इसके बाद आरोपित प्राध्यापक एम एस चौहान का स्थानांतरण आदेश की जानकारी नोडल अधिकारी बृजवाल द्वारा छात्रों को दी गयीं। जिस पर छात्रों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

 

नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपने विधानसभा क्षेत्र में पैनी नजर बनी हुई है। हर घटनाक्रम पर वह पूरी तरह संजीदा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आमरण अनशन को भी उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है। जिसका नतीजा है चीफ प्रॉक्टर के पद पर जहां बदलाव देखने को मिला हैं, वहीं आरोपित प्राध्यापक का टनकपुर से काशीपुर स्थानांतरण आदेश जारी हुआ।

एक-एक कर छात्रों की मांगे पूरी होने पर छात्रों ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह मुख्यमंत्री द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान पर कड़क रुख अपनाया जा रहा हैं, उससे छात्रों के आमरण अनशन के समापन की सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता ।

इस दौरान नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय, ABVP के विभाग सह संयोजक कुशाग्र वर्मा, प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी, अनशनकारी समीर सिंह नायक, मनीष सिंह विष्ट, सौरभ पांडे के अलावा तमाम छात्र मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page