आग लगी – टनकपुर के पुराने ईओ आवास परिसर के कूड़े की आग की चपेट में आने से पानी का टैकर क्षतिग्रस्त, फायर टीम नें बुझाया।

खबर शेयर करें -

आग लगी – टनकपुर के पुराने ईओ आवास परिसर के कूड़े की आग की चपेट में आने से पानी का टैकर क्षतिग्रस्त, फायर टीम नें बुझाया।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की सुबह किसी अराजक तत्व नें पुराने ईओ आवास परिसर में कूड़े के ढेर में आग लगा दी। जिस कारण फैलती आग नें नगर पालिका के पानी के टैंकर को अपनी चपेट में लें लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम नें आग पर काबू पाकर पूरी तरह बुझाया। अभी इस मामले में पालिका प्रशासन द्वारा किसी के खिलाफ कोई भी तहरीर दिए जाने की जानकारी सामने नहीं आ रहीं है।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें बताया शुक्रवार की सुबह पर्यावरण मित्र सफाई कार्य में थे, तभी उन्होंनें पुराने ईओ आवास परिसर में आग देखी, जिसके तत्काल बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयीं। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम नें आग पर काबू पाकर पूरी तरह बुझाया। उन्होंनें बताया आग नें वहाँ पर खड़े पानी के टैकर को भी अपनी चपेट में लें लिया। हालांकि टैकर में आंशिक नुकसान हुआ है। उन्होंनें किसी अराजक तत्व द्वारा कोई जलती हुई चीज फेंकने की सम्भावना व्यक्त की है, जिससे परिसर में आग लग गयीं।

Breaking News

You cannot copy content of this page