टनकपुर के ग्राम पंचायत आमबाग में रीड्स संस्था द्वारा “ग्राम पंचायत लोक विमर्श” का किया गया आयोजन, समन्वयक किरन गहतोड़ी नें दी जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को चम्पावत जिले के चम्पावत ब्लॉक में स्थित आमबाग ग्राम पंचायत में तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम पर किये जा रहे शोध कार्य में लोकमत प्राप्त करने हेतु “ग्राम पंचायत : लोक विमर्श” का आयोजन स्थानीय सहयोग से रीड्स संस्था के द्वारा किया गया। यह शोध कार्य इंडिया पंचायत फाउंडेशन के सहयोग से पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के द्वारा किया जा रहा है। विमर्श में सभी प्रतिभागियों ने गहनता से चर्चा कर अपने-अपने विचार साझा किए। इस आशय की जानकारी समन्वयक किरन गहतोड़ी से रविवार की शाम प्राप्त हुई। उन्होंनें बताया 13 अप्रेल 2025 को लोक विमर्श का आयोजन रीड्स संस्था द्वारा स्थानीय सहयोग से आमबाग में किया गया, जो अन्य ग्राम पंचायतो में किया जाना प्रस्तावित हैं।
विमर्श कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरन गहतोड़ी, रेनू महर, ख़ुशी चंद, गीता चंद, गीता देवी, कमला चंद, मंजू चंद, लीला देवी, सरिता देवी, तुलसी देवी, कविता मेहरा, गंगा देवी, अनीता, निकिता, रेखा, कुनाल, वीरेंद्र चंद, किरन टम्टा, शोभा शर्मा, आकांक्षा, रोशनी और राकेश नें अपने सुझाव व्यक्त किये।