होटल एसोसिएशन नें माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान रात में प्राइवेट वाहनों को टनकपुर में रोके जाने की मुख्यमंत्री से करी मांग, ताकि सभी वर्गों को मिल सके रोजगार।
टनकपुर (चम्पावत)। आगामी 15 मार्च से उत्तर भारत का सबसे बड़ा माँ श्री पूर्णागिरी मेला शुरू होनें जा रहा है। जिसके लिए टनकपुर की “श्री माँ पूर्णागिरी होटल एसोसिएशन” नें मेले के दौरान प्राइवेट वाहनों को रात्रि आठ बजे के बाद ठूलीगाढ़ के बजाय टनकपुर में ही रोके जाने की सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है, इस सम्बन्ध में एसोसिएशन नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों नें बताया टनकपुर में माँ पूर्णागिरी मेला जो विश्व विख्यात है, जिसमें प्रतिवर्ष लाखो श्रद्धालु दर्शन के लिये आते है, और टनकपुर वासी भी इस मेले का वर्ष भर व्यवसाय की दृष्टी से इंतजार करते है। लेकिन कुछ वर्ष पहले से टनकपुर मेले से जो व्यापार होता था उसका लाभ सभी वर्ग के व्यवसाइयो को नही मिल पा रहा है। क्योंकि पहले जो मेला टनकपुर में रुकता था वह अब नही रुक रहा है। जिससे व्यापारियों का व्यवसाय थम गया है, और श्रद्धालुओं को भी ठूलीगाड़ में सुविधाएं न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंनें मुख्यमंत्री से कहा सभी वर्ग के व्यवसाइयों का हित देखते हुए मेले को अन्य धार्मिक स्थलो की तरह रात्रि 08 बजे से प्रातः 04 बजे तक रोकते हुये बेहतर व्यवस्था की जाये। ताकि सभी वर्गों के लोगों को मेले का लाभ मिल सके। उन्होंनें कहा चुनावी समर में आपके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि टनकपुर को मेले के लिये पहले पड़ाव के रुप में विकसित करेंगे तथा मेले को टनकपुर में सुव्यवस्थित करते हुये मेले का संचालन करेंगे। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। उन्होंनें आश्वासन को गंभीरता पूर्वक हकीकत में तब्दील किये जाने की सूबे के मुखिया से मांग की है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष दीप चंद पाठक, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन के अलावा सभासद वकील अहमद, दिनेश कुमार, चर्चित शर्मा, सब्या बाल्मीकि, वर्षा शर्मा और पूर्व सभासद योगेश पाण्डेय सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर है।