“चम्पावत वॉइस” न्यूज पोर्टल की खबर का हुआ असर, शारदा नदी के रुख को प्रशासन नें स्नान घाट की ओर मोड़ा, अभी भी और प्रयास करने की है आवश्यकता।
टनकपुर (चम्पावत)। आपके लोकप्रिय न्यूज पोर्टल “चम्पावत वॉइस” की खबर का असर हुआ है, खबर पब्लिश होनें के बाद प्रशासन नें शारदा नदी के रुख को घाट की ओर पलटने का प्रयास किया, जिस कारण स्नान घाट के नजदीक से नदी की जलधारा बहने लगी है। जिससे तीर्थ यात्रियों, मेला दुकानदारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानो को राहत मिलने की सम्भावना जताई जा रहीं है, हालांकि नदी की जलधारा अभी अपने पूर्ण स्वरुप में तब्दील नहीं हो पायी है।
(खबर प्रसारित होनें से पहले शारदा घाट )
(खबर प्रसारित होनें के बाद का नजारा)
आपको बता दे 10 मार्च सोमवार को आपके प्रिय न्यूज पोर्टल ‘चम्पावत वॉइस’ नें “आखिर मां पूर्णागिरि मेले के दौरान कैसे लगाएंगे तीर्थयात्री पवित्र शारदा नदी में आस्था की डुबकी, अभी तक स्नान घाट है पानी के बगैर सूखा” शीर्षक से खबर प्रसारित की थीं। जिसका मेला प्रशासन नें संज्ञान लेते हुए नदी के रुख को घाट की ओर पलटने का प्रयास किया, अब पानी घाट से होकर बह रहा है। हालांकि अभी भी स्नान के लायक पानी की मात्रा नहीं है, लेकिन फिर भी राहत नजर आ रहीं है। अभी भी अगर मेला प्रशासन कुछ और सार्थक पहल करें तो तमाम तीर्थयात्री घाट पर ही आस्था की डुबकी लगा सकते है। वहीं इससे जहाँ तीर्थयात्रियों के अलावा मेला दुकानदारों को सहूलियत होंगी तो वहीं पुलिस के जवानो को ड्यूटी के दौरान राहत मिलेगी। क्षेत्र के तमाम लोगों नें इस खबर के प्रसारित होनें के बाद समस्या का समाधान होनें पर चम्पावत वॉइस का आभार जताया है।