टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ स्कूल की पहल- बच्चों को बाल प्रहरी पत्रिका देकर किया गया सम्मानित, बच्चों का मनाया गया सामूहिक जन्मोत्सव।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ग्राम पंचायत छीनीगोठ स्कूल की पहल- बच्चों को बाल प्रहरी पत्रिका देकर किया गया सम्मानित, बच्चों का मनाया गया सामूहिक जन्मोत्सव।

टनकपुर (चम्पावत)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में मई माह के अंतिम दिवस में मई माह में पैदा हुए 10 छात्र/छात्राओं का सामूहिक जन्मदिवस मनाया गया। बच्चों के लिए सामूहिक केक मंगवाया गया और हर बार की भांति बच्चों की खुशियों का आनंद मनाया गया। इस बार कक्षा 6 के अनुज, निकिता गहतोडी कक्षा 7 के अंश महर, आयुष सिंह बोहरा, भावना कक्षा 8 के दीपक कुमार, रिया जोशी कक्षा 9 के हर्षित सिंह, आकांक्षा तथा कक्षा 10 की अंजली बिष्ट सहित 10 छात्र छात्राओं का सामूहिक जन्मदिवस मनाया गया। सभी बच्चों के लिए विशेष भोजन बनाया गया। बच्चे अपना जन्मदिवस मनाकर बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम के सूत्रधार शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने सभी बच्चों को उपहार स्वरूप बाल प्रहरी पत्रिका और आविष्कार पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्कूल के सभी बच्चों को ग्रीष्मावकाश गृहकार्य प्रदान किया गया और बच्चों को गर्मी में अनावश्यक घर से बाहर न घूमने तथा घर में अध्ययन को सुचारू रखने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बेचन यादव, दिग्भूषण गोस्वामी, संजय भारद्वाज, त्रिलोचन जोशी, पल्लव जोशी, पवन कुमार, रचित वल्दिया, उमेश चंद्र भट्ट, ओम प्रकाश, भोजन माता रेखा देवी और पुष्पा देवी मौजूद रही।

Breaking News

You cannot copy content of this page