टनकपुर के कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी ने पहलगाम में पर्यटको की हत्या के विरोध में केंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, बनबसा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल नें फूंका पुतला।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत पार्क में एकत्रित होकर कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी के नेतृत्व में टनकपुर नगर में केंडिल मार्च निकालकर नगर के तुलसीराम चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वही सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की।
इस अवसर पर जगदीश जोशी ,कुशल सिंह राना, सुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह,धीरज बोहरा,नवीन पन्त, रवीन्द्र सिंह ,रेखा शाहू,पुष्पा भट्ट, रेखा जोशी ,गीता जोशी, सीमा गड़कोटी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
बनबसा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल नें फूंका पकिस्तान का पुतला।
बनबसा (चम्पावत)। कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों को धर्म पूछ-पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस वीभत्स हत्याकांड के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई। हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।
आक्रोशितों नें कहा अब भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों की खैर नहीं। उनको उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा। कहा जो भारत माता का अपमान करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान ललित कुंवर प्रखंड संयोजक, पवन मेहता सहसंयोजक, शुभम कुमार, जिला मीडिया संयोजक (ABVP), अर्पित सोलंकी सह संयोजक, दिनेश बिष्ट,प्रखण्ड सह संयोजक बनबसा, चंद्रशेखर शर्मा फागपुर के सहसंयोजक के अलावा प्रियांश, प्रियांशु, रोहित कांत, अनूप रत्नाकर,रौनक नीरज, अमन कश्यप, यश रस्तोगी, लोकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।