खनन खोले जाने की मांग को लेकर खनन यूनियनों नें वन निगम के डीएलएम को सौपा ज्ञापन, 15 दिसम्बर को निकासी गेट का उद्घाटन किये जाने की करी मांग।

➡️ खनन खोले जाने की मांग को लेकर दोनों यूनियनों नें संयुक्त रूप से दिया ज्ञापन.
➡️ समय पर खनन निकासी न होने से हजारों लोग झेल रहे है बेरोजगारी का दंश.
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन और शारदा खनन शक्तिमान यूनियन नें संयुक्त रूप से प्रभागीय लौगिंग प्रबन्धक वन विकास निगम खनन टनकपुर को उप खनिजो की निकासी शुरू किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा, जिसमे उन्होंने 15 दिसंबर से पूर्व शेष बची सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण कर खनन निकासी गेट का उद्घाटन किये जाने की पुरजोर वकालत की है, ताकि खनन कारोबार से जुड़े हजारों लोग अपनी आजीविका से सीधे तौर से जुड़ सके।
डीएलएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा खनन से जुड़े हजारों लोगों की रोजी-रोटी का सहारा मात्र शारदा खनन ही है। शारदा खनन से ही हजारों लोग रोजगार प्राप्त करते है। जो शारदा खनन न खुलने से बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। यूनियन की 09 दिसंबर को आयोजित बैठक में 15 दिसंबर सोमवार से शारदा खनन सुचारू करने की सहमति बन चुकी है। इसलिए शेष रह गई सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर शारदा खनन निकासी का उद्घाटन किया जाये, ताकि हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।
इस दौरान माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर, शारदा खनन शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के अलावा चंद्रमोहन, विजय कुमार, जगदीश, भूपाल, सरताज के अलावा तमाम यूनियन पदाधिकारी व वाहन स्वामी मौजूद रहे।

