पालिका सभासदो का अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी से वार्ता के बाद आंदोलन तीन दिन के लिए हुआ स्थगित, वार्ता न होने पर की जाएगी पालिका में तालाबंदी।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर पालिका परिषद टनकपुर के सभासदो का आंदोलन अधिशाषी अधिकारी से वार्ता के बाद तीन दिन के लिए स्थगित हो गया हैं, अब उन्होंने 19 जून को नगर पालिका में तालाबंदी किये जाने का ऐलान किया हैं।सभासदो के मुताबिक दो दिन का सरकारी अवकाश और पारिवारिक कारणों से चेयरमेन का आउट ऑफ़ स्टेशन होने के कारण सोमवार का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित किया गया हैं, जो समाधान न होने की दशा में 19 जून से किया जायेगा।
इस दौरान सभासद हसीब अहमद, वकील अंसारी, दिनेश कुमार, दिलदार अली, वर्षा शर्मा, सब्या बाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता वर्मा, शैलेन्द्र सिंह और सविता विष्ट मौजूद रहे।