नगर पालिका सभासदों ने प्रेस वार्ता कर खोला मोर्चा, विगत छः माह से विकास कार्य ठप, पालिका के एक कर्मचारी की तूती बोलने का लगाया आरोप, सरकारी फ़ाईलों को बेखौफ़ बाजार मे घुमाये जाने का लगाया जा रहा हैं आरोप।
टनकपुर (चम्पावत)।नगर पालिका परिषद टनकपुर क्षेत्र में विगत छः माह से नहीं हुए विकास कार्यों के साथ अन्य अनियमिताओं के चलते सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब है कि बीते छः महीनों से नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में कोई विकास कार्य न होने पर सभासदों ने आयुक्त दीपक रावत से मुलाक़ात कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओ से अवगत कराया था। वही आज रविवार को सभासदों ने नगर पालिका में एक बैठक कर प्रेस वार्ता की।
मीडिया से रूबरू होते हुए सभासदों ने बताया नगर पालिका चुनाव को 7 महीने होने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक नगर पालिका परिषद द्वारा किसी विकास कार्य को धरातल पर नहीं लाया गया है। टनकपुर की जनता ने काफी विश्वास से अपने सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष को चुना था कि क्षेत्र में चौमुखी विकास की धारा बहेगी। वार्ड की जनता हमसे सवाल पूछ रही है की आपने जो वादे किये थे आखिर उन वादों को कब पूरा किया जायेगा। वही नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कार्यालय से नदारद रहते हुए महत्वपूर्ण फाइलों का आवागमन अपने निजी कार्यालय से करवाते रहते है। काफी लोगो को नगर पालिका से मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है जिसका कारण पालिका अध्यक्ष का नगर पालिका कार्यालय से नदारदr रहना बताया जा रहा हैं। जनता ने अपना पालिका अध्यक्ष चुनकर चेयरमेन की कुर्सी पर बैठाया था। जिससे क्षेत्र के चौमुखी विकास को अंजाम दिया जाए लेकिन पालिका अध्यक्ष का नगर पालिका में न बैठना जनता के लिए निराशा का संदेश बताया जा रहा है।
सभासदो ने कहा नगर में सफाई व्यवस्था बिलकुल जीरो हो चुकी है। गली मोहल्ले के खड़ंजे व सड़कें खस्ता हाल होने की कगार पर हैं जो मरम्मत मांग रही हैं।नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्थाओ जैसी अन्य प्रकार की सूचनाओं को सभासदों से छुपाया जाता है। वही मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत जिले को आदर्श चंपावत जिला बनाने के लिए नगर पालिका को करोड़ों रुपए का बजट दिया गया है। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों को धरातल पर अभी तक नहीं उतारा गया है। नगर पालिका परिषद टनकपुर में अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष के मतभेद का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
सभासद वकील अंसारी ने कहा सफाई के नोडल अधिकारी को सफाई के बारे में न ही कोई जानकारी है और न ही उन्हें सफाई में कोई रुचि है। अन्य स्थानों पर सफाई समिति निर्माण समिति क्रय समिति ऑडिट समिति है लेकिन टनकपुर नगर पालिका में नहीं बनने दी जा रही है। नगर पालिका का एक बाबू दिन भर नगर पालिका की फाइल ओर जरूरी दस्तावेज लेकर नगर पालिका के बाहर घूमते रहते हैं जो साफ साफ गोपनीयता का उल्लंघन है ऐसा सभी सभासद द्वारा कहा गया।सभासद चर्चित शर्मा द्वारा बताया गया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 6 करोड़ रुपए का बजट पालिका टनकपुर को आवंटित है उसके बावजूद भी विकास कार्य तो दूर 6 महीने से वार्ड की सड़कों का एक गड्ढा एक जाल तक सही नहीं कर सके। सभासद चर्चित शर्मा ने kps ठेके को मॉनिटरिंग पर सवाल उठाए और सभासदों के लेटर पर जवाब ओर आख्या प्रस्तुत नहीं करने का पालिका स्टाफ पर आरोप लगाया सभासद दिलदार अली द्वारा कर्मचारियों के पीएफ की सूचना न मिल पाने पे नाराजगी एवं लाइटों की अव्यवस्थाओं को दर्शाया गया।
प्रेस कंन्फ्रेंस में सभासद वकील अंसारी, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, वरिष्ठ पूर्व सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि अमित भट्ट, तेज तर्रार पूर्व सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि योगेश पाण्डेय मौजूद रहे।
नगर पालिका सभासदों ने प्रेस वार्ता कर खोला मोर्चा, विगत छः माह से विकास कार्य ठप, पालिका के एक कर्मचारी की तूती बोलने का लगाया आरोप, सरकारी फ़ाईलों को बेखौफ़ बाजार मे घुमाये जाने का लगाया जा रहा हैं आरोप।


देवभूमि उत्तराखंड में आप विगत दो दशक से भी अधिक समय से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सक्रिय व जुझारू पत्रकार रहें हैं। अपनी तेज तर्रार व स्वच्छ पत्रकारिता से आप जनमुद्दों कों उठाने व उन्हें मुकाम तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। जन सरोकारों की पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा हैं ।