57 वाहिनी के सीमा चौकी बनबसा में एक दिवसीय “इमिग्रेशन कार्यशाला” का हुआ आयोजन, उपमहानिरीक्षक ने किया उद्घाटन।

खबर शेयर करें -

57 वाहिनी के सीमा चौकी बनबसा में एक दिवसीय “इमिग्रेशन कार्यशाला” का हुआ आयोजन, उपमहानिरीक्षक ने किया उद्घाटन।

बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा स्थित इमिग्रेशन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनिल शर्मा, उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय पीलीभीत द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोहर लाल, कमांडेंट 57वीं वाहिनी एवं दिनेश यादव, सहायक कमांडेंट भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में 39 वीं वाहिनी से 07, 49 वीं वाहिनी से 07 तथा 57 वीं वाहिनी से 32 कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य एसएसबी के जवानों को सीमा पर इमिग्रेशन संबंधित प्रक्रियाओं एवं नियमों के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम का संचालन विक्रम, इमिग्रेशन अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें इमिग्रेशन की बारीकियों, कानूनी प्रावधानों एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इससे जवानों को सीमा पर तैनाती के दौरान आवश्यक सतर्कता व संवेदनशीलता बनाए रखने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उप-निरीक्षक आरती बुनकर, सहायक उप- निरीक्षक राजू कुमार सिंह, अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी इंद्रभूषण समेत कई अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page