थाना बनबसा क्षेत्रांन्तर्गत टैक्सी वाहन चालको को थाना पुलिस नें दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश, कहा नियमों का पालन नहीं होनें पर की जायेगी सख्त कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

थाना बनबसा क्षेत्रांन्तर्गत टैक्सी वाहन चालको को थाना पुलिस नें दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश, कहा नियमों का पालन नहीं होनें पर की जायेगी सख्त कार्यवाही।

बनबसा (चम्पावत)। अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालन हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनजागरुकता व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गयी है। उक्त के निर्देशन में आज दिनांक 10/10/2024 को थाना बनबसा मे उ0नि0 अरविन्द कुमार, प्रभारी शारदा बैराज चौकी द्वारा थाना बनबसा क्षेत्रांन्तर्गत संचालित टैक्सी /टुक-टुक /मैजिक /टैक्सी मो0साईकिल चालको के साथ बैठक की गई। दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राईविंग नहीं करने व चौपहिया वाहन मे सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही हेल्पलाइन नं0 टोल फ्री नं0 1090/108/112/1930/ के सन्दर्भ मे जागरुक करते हुये सम्बन्धित नंम्बरो के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया। नाबालिको को वाहन न चलाने व यातायात नियंमो का पूर्णतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी वाहन चालको को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये। सभी वाहन अपने पूर्व से निर्धारित स्थानो पर खड़े होकर सवारी बिठायेंगे। किसी भी वाहन चालक द्वारा किसी भी सवारी से अभद्र व्यवहार नही किया जायेगा । सभी वाहन चालक अपने वाहनो पर किराया सूची चस्पा करेंगे। सभी अपने वाहनो मे निर्धारित सवारी ही बिठायेंगे और सभी वाहन चालक सवारियो से निर्धारित किराया ही लेंगें । पुलिस नें कहा अगर कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गये तो उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

Breaking News

You cannot copy content of this page